डॉली चाय वाला के एक इवेंट की फीस सुनकर चौक जायेंगे आप

नागपुर के डॉली चायवाला को कौन नहीं जानता?  डॉली ने बिल गेट्स जैसी बड़ी हस्ती को अपनी टपरी पर चाय पिलाई थी।

डॉली चाय वाले के चर्चे

बिल गेट्स से मुलाकात के बाद तो डॉली इंटरनेट sensation बन गए। बड़े-बड़े इवेंट में उनकी उपस्थिति की डिमांड होने लगी है।

बन गया इंटरनेट Sensation

अब आप सोच रहे होंगे कि डॉली आखिर एक इवेंट में शिरकत करने के लिए कितना चार्ज करते हैं, तो इसका खुलासा हाल ही में हुआ है।

एक इवेंट की फीस?

ब्लॉगर AK Food Vlog ने कुवैत में अपने एक इवेंट में डॉली चायवाला को इन्वाइट किया था। उन्होनें डॉली चाय वाले की एक इवेंट की फीस के बारे में भी खुलासा किया था।

एक इंटरव्यू हुआ खुलासा

आपको जानकर हैरानी होगी कि वो एक इवेंट का 5 लाख चार्ज करते हैं। 5 लाख तो अच्छे-अच्छे इन्फ्लुएंसर्स की भी फीस नहीं होती है।

डॉली के फीस लाखों में

ब्लॉगर के अनुसार, डॉली के मैनेजर ने एक दिन के लिए 5 लाख फीस बताई।  इसमें फाइव स्टार होटल में उनका ठहरना भी शामिल था।