यामी गौतम और आदित्य धर का घर किलकारी से गूंज उठा है। अभिनेत्री एक बेटे की मां बन गई हैं।
जब से एक्ट्रेस ने इस बात की घोषणा की थी कि वह मां बनने वाली हैं, तब से फैंस को भी उनके इस खास दिन का इंतजार था।
अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं और एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि उन्होंने अक्षय तृतीया के दिन बेटे को जन्म दिया है।
यामी गौतम ने अपने बेटे का नाम बेहद यूनिक रखा है। वेदाविद् का अर्थ है ‘वेदों को जानने वाला’।
यह भगवान विष्णु, भगवान शिव और भगवान राम का भी एक नाम है।
यह नाम यही दर्शाता है कि वेद एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ हिंदू धर्म में ज्ञान या पवित्र ग्रंथ है, विद का अर्थ है जिसे किसी चीज का ज्ञान हो।
यह नाम बेहद अनोखा है। अगर आपकी भी आने-वाले दिनों में डिलीवरी होने वाली है तो आप इस नाम को अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं।
यामी आखिरी बार आर्टिकल 370 में दिखाई दी थी। जो आदित्य धर द्वारा निर्देशित थी। इस फिल्म के शूट के दौरान वो प्रेंगेनेट चल रही थी।