माधुरी ने क्यों शादी के बाद छोड़ दी थी इंडस्ट्री? 25 साल बाद हुआ पछतावा

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली माधुरी आज भी सबक दिलों पर राज करती हैं। उन्होनें अपने करियर में फैंस को बहुत हिट फिल्में दी है।

लेकिन 1999 में उनकी शादी डॉ श्रीराम नैने से हो गयी। उस समय माधुरी अपने करियर के पीक पॉइंट पर थी फिर भी उन्होनें इंडस्ट्री छोड़ दी। वो अपने पति के साथ यूएस शिफ्ट हो गयी थी।

इसके बाद लम्बे समय तक वो परदे पर नहीं आयी। साल 2011 में उन्होनें इंडस्ट्री में कमबैक किया। अब हाल ही में उनकी फिल्म भूल-भुलैया-3 रिलीज़ हुई है।

उस ही के प्रमोशन्स के चलते माधुरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत खुश थी और मेरे लिए ये इतना जरुरी नहीं था।

आगे माधुरी ने कहा मैं जो करती हूँ उससे मुझे बेहद प्यार है। मुझे एक्टिंग, डांसिंग और मेरे प्रोफेशन से जुडी हर चीज से प्यार है। इससे मिली बाकी सभी चीजें मेरे लिए एक बोनस कि तरह हैं, जैसे लोग आपको स्टार मानते हैं।

लेकिन मैं खुद के बारे में कभी ऐसे नहीं सोचा इसलिए मुझे कभी ऐसा लगा ही नहीं कि मैं लाइमलाइट से दूर हो गयी हूँ।

मैंने अपने करियर के इतना अहम पड़ाव पर शादी की है, इस तरह से भी मैंने कभी नहीं सोचा। मुझे बस इतना पता था कि मुझे एक सही लाइफ पार्टनर मिल गया है।

मुझे लगा कि यही वो इंसान है, जिससे मई शादी करना चाहती हूँ। हर कोई अपनी शादी के लिए सपने देखता है। मैंने भी वही किया। मैंने बस ये सोचा कि मेरा एक घर होगा, पति होगा, बच्चे होंगे एक परिवार होगा। मुझे बच्चे बहुत पसंद है, इसलिए बच्चे होने भी मेरे ही सपनों का एक बड़ा हिस्सा था।

इसलिए जब भी लोग पूछते हैं कि आपने लाइमलाइट को मिस नहीं किया तो उनके लिए मेरा जवाब यही होता है कि नहीं मैंने नहीं किया, क्यूंकि उस वक्त भी मै अपने ही सपना पूरा कर रही थी। बता दें कि माधुरी और डॉ श्रीराम नैने बहुत ही प्यारे कपल हैं जिनके दो बेटे हैं।