बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है। वो हमेशा से ही हंसी मजाक करने वाले इंसान है। उनका हुमूर बॉलीवुड में सबसे अच्छा माना जाता है।
क्या आप जानते हैं एक बार किंग खान अपनी शूटिंग बीच में छोड़कर अभिषेक को डांट लगाने पहुंच गए थे।
इस बात का खुलासा शाहरुख़ ने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में किया था। वो अपनी फिल्म हैप्पी नई ईयर को प्रमोट करने वहां पहुंचे थे।
शाहरुख़ ने बताया की एक दिन फराह अभिषेक बच्चन और विवान खान पर बहुत गुस्सा हुई थी। इस वजह ने उन्होनें मुझे समझाने के लिए बुलाया था।
शाहरुख़ ने फराह से कहा कि "अरे यार बच्चे हैं समझ जायेंगे, लेकिन फराह चाहती थी कि मैं उनसे बात करूं"
फराह के कहने पर शाहरुख़ उनके पास गए लेकिन उन पर चिल्लाये नहीं।
तब शाहरुख़ ने उन्हें प्यार से समझाया। इसके बाद को फराह के पास गए और कहा कि "उनके बाप अमिताभ बच्चन और नसीरुद्दीन खान नहीं सीखा पाए तो फिर मैं कौन हूं। "