बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही हैं. वो हमेशा मांग में सिंदूर लगाकर रखती हैं.
रेखा जब पहली बार मांग में सिंदूर भरकर कहीं बाहर गई थीं तो लोग उन्हें देखकर चौंक गए थे. उनकी मांग में सिंदूर भरे हुए फोटोज खूब वायरल हुई थीं.
रेखा पहली बार ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में मांग में सिंदूर लगाए पहुंची थीं. रेखा का ऐसा लुक देखकर वहां मौजूद लोग चौंक गए थे.
रेखा एकदम नई नवेली दुल्हन की तरह सज-धजकर पहुंची थीं. जब उनकी मांग में लोगों ने सिंदूर लगा देखा था तो कई तरह के सवाल करने लगे थे.
रेखा से सिंदूर के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हे भगवान, मैं सीधे फिल्म की शूटिंग कर के शादी में पहुंची थी.
रेखा ने कहा, मैं लोगों के रिएक्शन की परवाह नहीं करती हूं. मुझे लगता है ये मुझ पर काफी अच्छा लग रहा है.' उसके बाद से कई बार रेखा माथे पर सिंदूर लगाए स्पॉट हुई हैं.
रेखा ने 1982 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड में सिंदूर लगाने के पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था- 'मैं जिस शहर से आती हूं वहां सिंदूर लगाना फैशन है.'
रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई थी. रेखा ने मार्च 1990 में मुकेश अग्रवाल से शादी की थी और अक्टूबर में उनकी मौत हो गई थी.