बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वो पहली बार एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी संग स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.

ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको एक्टर की पर्सनल लाइफ का दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं. जब वो एक एक्ट्रेस के कहने पर आधी बोतल बीटाडीन पी गए थे.

ये वाक्या उस दौरान का है. जब राजकुमार राव एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म रूही की शूटिंग कर रहे थे. तभी एक्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने बीटाडीन दवाई की आधी बोतल पी ली थी.

इसका खुलासा तब हुआ जब राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे.

जाह्नवी ने बताया था कि, "एक बार रूही के सेट पर राज के गले में खराश हो गई थी और मैंने उन्हें बताया कि बीटाडीन नाम की एक दवा आती है, आप वो ले लेना. उससे गले की खराश ठीक हो जाएगी”

जाह्नवी ने आगे कहा कि, मैंने इनसे सिर्फ दवा लेने के लए कहा था, लेकिन ये तो उस दवाई की आधी बोतल पी गए. राज को नहीं पता था कि बीटाडीन पी नहीं जाती बल्कि उससे गरारे किए जाते हैं.

जाह्नवी ने ये भी बताया कि, मैंने अगले दिन जब मैंने राजकुमार से पूछा कि अब उनका गला कैसा है, तो वो 'बिल्कुल ठीक हो गया हैं,' तो फिर मैंने भी पूछा कि अच्छा कितनी बार गरारे किए थे. इसपर राज ने कहा कि वो तो दवाई की आधी बोतल पी गए थे.'