सामंथा रुथ प्रभु अब साउथ के साथ बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अभी तक बेशक काम नहीं किया है लेकिन यहां भी उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है।

सामंथा अभी एक सुपरस्टार हैं वहीं एक समय ऐसा था जब उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है. कोई भी डिजाइनर उन्हें अपने कपड़े तक नहीं देता था। इसका खुलासा एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया।

सामंथा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. मॉडलिंग करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था.

साउथ इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी उन्हें शुरुआत में वो पहचान नहीं मिली थी जिसका वो सपना लेकर आईं थीं.

सामंथा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'साउथ इंडस्ट्री उस समय इतनी पॉपुलर नहीं थी तो डिजाइनर्स साउथ सेलेब्स को अपने डिजाइन किए हुए कपड़े देने से बचते थे. कुछ तो साफ मुंह पर ही मना कर देते थे. वो कहते थे कि तुम कौन हो. साउथ एक्टर्स ये क्या है?

सामंथा ने कहा, अब समय बदल चुका है और हर कोई हमें पहचानता है। यहां तक आने में हमने बहुत लंबा सफर तय किया है.

सामंथा की इंडस्ट्री में जर्नी आसान नहीं रही है. मॉडलिंग के दिनों में गुजारा करना आसान नहीं होता था तो वो एक टाइम खाना खाकर अपना गुजारा करती थीं.

सामंथा को फेम फिल्म माया चेसावे से मिला था. वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा जल्द ही वरुण धवन के साथ सिटाडेल के हिंदी वर्जन में नजर आने वाली हैं.