कई हांटेड प्लेस का नाम तो हम सबने सुना होगा, लेकिन बहुत से लोगों को यहां पर जाना औऱ उसे जगह को फील करना काफी रोमांचक लगता है.

इसे पैरानॉर्मल टूरिज्म भी कहा जाता है. टूरिज्म का भारत की GDP में 8 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान है, तो चलिए आपको बताते है कुछ ऐसे ही हांटेड डेस्टिनेशन.

क्या है पैरानॉर्मल टूरिज्म?

भानगढ़ के इस किले को भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे 'हॉंटेड' किला माना जाता है. इसके बारे में कहा जाता है कि इस किले में एक तांत्रिक की आत्मा भटकती है. तो वहीं यहां लोगों को पायल की आवाज सुनाई देती है.

राजस्थान का भानगढ़ किला

गुजरात के डुमस बीच को भूतिया बीच कहा जाता है. गुजरात का डुमस बीच काफी रहस्यमयी हरकतों के लिए जाना जाता है. यहां कई तरह अजीब आवाज़ों भी आती है. 

गुजरात डुमस बीच

ऐसा कहा जाता है कि जहां फिल्म सिटी बनी है वहां दो सेनाओं के बीच युद्ध हुआ था और कई सैनिक मारे गए. उन सैनिकों को यहीं पर दफनाया गया था. भूत-प्रेत पर यकीन करने वालों का कहना है कि घूमने आने वाले लोगों को आत्माएं परेशान करती है.

रामोजी फिल्म सिटी

शनिवार वाड़ा किला पुणे का सबसे रहस्यमय और डरावना किला माना जाता है. कहानियों के मुताबिक रघुनाथ राव ने इस किले में युवा पेशवा को मार डाला था, जिनकी उम्र काफी कम थी. लोगों के मुताबिक आज भी उनकी आवाजें यहां सुनाई देती है.

पुणे का शनिवार वाड़ा किला

Rinse and dry your squash. Slice off the stem and bottom ends of the squash, so that both ends are flat. Slice the squash in half and lightly salt.

असम का जतिंगा गांव