क्या है Crowdstrike जिसके एक अपडेट ने माइक्रोसॉफ्ट सर्वर्स को डाउन कर दिया 

Medium Brush Stroke

Microsoft Outage की वजह से बीते कुछ घंटों में दुनिया को परेशान कर दिया है। तमाम तरह से आईटी सेक्टर प्रभावित हुआ है।

Medium Brush Stroke

यहां तक कि न्यूज चैनलों में बनने वाले पैकेजों पर भी असर हुआ है। कई बैंकों में काम नहीं हो पा रहा है। इस आउटेज की एक वजह CrowdStrike (क्राउडस्ट्राइक) भी है। आइये आपको बताते हैं कि ये है क्या। 

Medium Brush Stroke

 क्राउडस्ट्राइक अमेरिका की एक सिक्योरिटी फर्म है। ये फर्म माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर काम करती है।

Medium Brush Stroke

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, CrowdStrike में आए एक अपडेट के कारण दुनियाभर में पीसी और लैपटॉप में दिक्कत आई है और उनमे बुले स्क्रीन ऑफ़ डैथ दिखाई दे रही है। 

Medium Brush Stroke

भारत समेत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों में ये आउटेज देखने को मिला है। आसान तरीके से समझें तो दुनियाभर की कंपनियां क्राउडस्‍ट्राइक का इस्तेमाल करती आई हैं।

Medium Brush Stroke

ख़बरों के मुताबिक, क्राउडस्‍ट्राइक का एक सर्वर क्रैश हुआ है। इसकी वजह से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज वाले कंप्यूटर प्रभावित हुए हैं।  बड़ी संख्या में लोग पीसी-लैपटॉप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

Medium Brush Stroke

लोग रिकवरी मोड में पीसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे BSOD एरर के रूप में जाना जाता है।