View More
AIRBNB ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग अपने घर, अपार्टमेंट्स, या कोई भी प्रॉपर्टी temporary basis पर लगा सकते हैं और रेंट पर ले भी सकते हैं।
ये उन लोगों के लिए भी useful है जो travelling के time पर किसी होटल की जगह घर पर रुकना पसंद करते हैं।
इस App को use करने के लिए सबसे पहले website या app पर रजिस्टर करें।
फिर डेस्टिनेशन, डेट्स और गेस्ट्स जैसी डिटेल्स डालें।
उसके बाद आपने अपने सर्च रिजल्ट्स फ़िल्टर करें जैसे budget, property type, amenities।
बुक करने से पहले reviews देखलें।
property अच्छी लगे तो बुक करके उसका payment कर दें। पेमेंट के बाद होस्ट या प्रॉपर्टी ओनर की डिटेल्स निकालें और उनसे कांटेक्ट करें। host जो instructions दे उसे follow करें और checkin करें।
बस फिर क्या अपना stay enjoy करें। लेकिन अपनी सेफ्टी के लिए एक बार बुकिंग से पहले verified hosts की ही प्रॉपर्टीज चुनें।