विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों हमेशा कपल गोल सेट करते नजर आते हैं. वहीं फैंस भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.

इन सबके बीच फैंस ये जानने के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं कि एक दूसरे पर जान छिड़कन वाले विक्की और कैटरीना की क्या कभी लड़ाई होती है. इसे लेकर विक्की ने एक खुलासा किया था.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ करण जौहर के फेमस चैट शो, कॉफी विद करण में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ लड़ाई के बारे में एक मजेदार कहानी शेयर की थी.

विक्की कौशल से एक बात के बारे में पूछा गया कि वह और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, किस बात पर झगड़ते हैं.

इस पर  विक्की ने चुटकी लेते हुए कहा, "क्लोसेट के स्पेस के लिए." अभिनेता ने आगे कहा, "यह अब सिकुड़ रहा है."

इस पर होस्ट करण ने हंसते हुए बताया कि वह विक्की कौशल के घर गये थे  और उनके पास अलमारी के लिए जगह नहीं थी. इस पर विक्का ने खुलासा किया था, "उसे डेढ़ कमरे मिले हैं, और मेरे पास एक अलमारी है जो जल्द ही एक दराज बन सकती है.

करण ने विक्की को 'बेचारा' कहकर सांत्वना दी और बाद में कैटरीना का फेवर लेते हुए कहा उसे अपनी अलमारी के लिए इतनी बड़ी जगह की जरूरत होगी,  आख़िरकार, वह एक 'हीरोइन' है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल को आखिरी बार ‘बैड न्यूज़’ में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के साथ देखा गया था. अब वह 6 दिसंबर को एक पीरियड वॉर एक्शन-ड्रामा, ’छावा’ की रिलीज के लिए तैयार हैं.