इन सबके बीच फैंस ये जानने के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं कि एक दूसरे पर जान छिड़कन वाले विक्की और कैटरीना की क्या कभी लड़ाई होती है. इसे लेकर विक्की ने एक खुलासा किया था.
इस पर होस्ट करण ने हंसते हुए बताया कि वह विक्की कौशल के घर गये थे और उनके पास अलमारी के लिए जगह नहीं थी. इस पर विक्का ने खुलासा किया था, "उसे डेढ़ कमरे मिले हैं, और मेरे पास एक अलमारी है जो जल्द ही एक दराज बन सकती है.