अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक है। दोनों की शादी को 23 साल हो चुके हैं।
अक्षय कुमार ने एक पुराने इंटरव्यू में ट्किल खन्ना से शादी को लेकर बात की थी। एक्टर ने ये भी कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी शादी राजेश खन्ना की बेटी से होगी।
एक टीवी इंटव्यू में अक्षय ने शादी पर कहा था, "मैं करियर के शुरुआती दौर में राजेश खन्ना के ऑफिस उनसे काम मांगने के लिए जाता था।"
अक्षय ने कहा, "मैंने जिंदगी में नहीं सोचा था कि एक दिन राजेश खन्ना जी की बेटी से मेरी शादी होगी। मैं उनके ऑफिस में फोटो लेकर जाया करता था और कहता था कि सर मुझे काम दे दो।"
उन्होंने आगे बताया था कि जब भी वो राजेश खन्ना से काम मांगने जाते, तो वो हमेशा टालमटोली कर उन्हें बाद में आने के लिए बोलते थे।
अक्षय और ट्रिकल की पहली मुलाकात फिल्मफेयर मैगजीन के शूट के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात में ही अक्षय को ट्रिकल पर क्रश हो गया था।
दोनों को प्यार फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की शूटिंग के वक्त हुआ, फिर साल 2001 में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली।