जिन्होंनेे 'पाताल लोक' देखी थी वो इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है।
पहला सीजन साल 2020 में आया था और इसने ओटीटी की दुनिया में तहलका मचा दिया था।
सीरीज में जयदीप अहलावत ने हाथी राम चौधरी और अभिषेक बनर्जी ने हथौड़ा त्यागी के किरदार से जान डाल दी थी।
अब जब पांच साल बाद यह सीरीज दूसरे सीजन के साथ यानी 'पाताल लोक 2' के साथ लौट रही है, तो चलिए आपको बताते हैं
'पाताल लोक 2' में जयदीप अहलावत के किरदार का सामना कुछ ऐसी घटनाओं और ऐसी चीजों से होगा, जिनके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
जयदीप पहले से ही मानता कि दुनिया तीन हैं। एक स्वर्ग लोक, जहां देवता निवास करते हैं, एक धरती लोक, जहां इंसान रहते हैं और तीसरा पाताल लोक, जहां सिर्फ कीड़े ही रहते हैं।
'पाताल लोक' के पहले सीजन के आखिरी यानी फिनाले एपिसोड का नाम था 'स्वर्ग का द्वार'।