जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी  जाती है।  वो अक्सर अपने बर्ताव और बातो के लिए मीडिया में नज़र आती है।

जाया बच्चन कहती है की उन्हें पेपराजी कल्चर बिलकुल पसंद नहीं है। कई बार वो उनपर गुस्सा होती हुई भी दिखी है।

हालाँकि एक बार वो अपने को स्टार को भी सेट से बहार निकलवा चुकी है। मामला फिल्म नया दिन नयी रात का है। जिसमे उनके अपोजिट संजीव कुमार थे।

दरअसल इस फिल्म में संजीव कुमार ने कई किरदार निभाए थे जिसमे से एक भिखारी का भी था। एक बार वो उसी गेटअप में होटल से सीधे शूटिंग के लिए पहुँच गए।

जैसे ही वो शूटिंग के लिए पहुंचे उन्होंने जया को पेड़ के निचे कुर्सी दाल के सोते हुए देखा। वो तुरंत गाड़ी से उतर कर उनके पास पहुँच गए और उनसे भीख मांगने लगे। 

उन्हें अचानक सामने देख कर जया डर गयी और स्पॉट बॉय को बुलाकर भिकारी के लीये बहार निकलने के लिए कहा।  

  संजीव कुमार की एक्टिंग इतनी ज़बरदस्त थी की कोई उन्हें पहचान भी नहीं पाया। इसलिए जैसे ही लोग उन्हें स्टूडियो से बहार निकालने लगे संजीव ने अपनी असली आवाज़ में बात करना शुरू किया और तब लोगों ने उन्हें पहचाना ।