हार्ट अटैक

आज कल हार्ट अटैक के कई मामले तेज़ी से सामने आ रहे है। ऐसा गलत खानपान और ख़राब लाइफस्टाइल के कारण हो रहा है।

क्या है लक्षण 

शरीर में हार्ट अटैक आने से पहले कई लक्षण दिखते हैं. ऐसे में इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं । 

सीने में दर्द

सीने में भारीपन, जकड़न या दबाव जैसा महसूस होना। ये दर्द आपको आमतौर पर बाई ओर महसूस होता है जो बढ़कर हाथ तक जा सकता है. ये हार्ट अटैक का बड़ा लक्षण है ।  

पसीना आना

हार्ट अटैक आने से पहले व्यक्ति को बिना किसी कारण के बहुत ज्यादा पसीना आ सकता है. इसे नजरअंदाज न करें ।

थकान महसूस होना

अचानक बहुत ज्यादा थकान महसूस होना या बेहोशी का अहसास होना भी हार्ट अटैक लक्षण है। 

हार्ट अटैक आने से पहले दिल की धड़कनें तेज हो सकती है या घबराहट महसूस हो सकती है ।

हार्ट बीट बढ़ना

शरीर में दर्द

शरीर की कई जगहो पर दर्द महसूस हो सकता है जैसे की पीठ, बाएं, हाथ, जबड़े, गर्दन या पेट. यह दर्द स्थिर या बढ़ता हुआ हो सकता है