वो एक्टर जिस पर काजोल को था बहुत बड़ा क्रश

बॉलीवुड के कई सारे ऐसे कपल हैं, जिनको ऑन-स्क्रीन के साथ ऑफ स्क्रीन पर भी लोग बहुत पसंद करते हैं, जिसमें अजय देवगन और काजोल का नाम शामिल है।

लेकिन, काजोल का पहला क्रश अजय देवगन नहीं, बल्कि बॉलीवुड का एक दूसरा एक्टर था. इस बात का खुलासा फिल्ममेकर करण जौहर ने एक शो के दौरान किया।

करण जौहर ने शो के दौरान एक किस्सा सुनाया, जिसमें उन्होंने कहा, "हीना' फिल्म के प्रीमियर के वक्त काजोल को अक्षय पर बहुत बड़ा क्रश था, वो उनको देखकर हंसने लगती थीं।

आगे करण ने बताया कि पूरे प्रीमियर में काजोल अक्षय कुमार को ही ढूंढ रही थी और वो उनकी मदद कर रहे थे।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहाँ काजोल बस अक्षय को देखती ही जा रही हैं और मन ही मन मुस्कुरा रही हैं।