बॉलीवुड में अक्सर टीचर्स को अक्सर एक Ideal के रूपमें दिखाया जाता है। ये किरदार शिक्षा तो देते ही हैं साथ ही ये जीवन जीने का असल मूलमंत्र भी सिखाते हैं। आइये आपको उनमें से कुछ टीचर्स के बारे में याद दिलाते हैं।
उन्होंने मुश्किल हालातों का डटकर सामना करना, हमेशा ज्ञान को खोजते रहना, बुराई के खिलाफ लड़ना और जीवन का आनंद लेना सिखाया।
उन्होनें इंजीनियरिंग के साथ ये भी सिखाया ही Success का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसके लिए आपको महनत तो करनी पड़ेगी।
उन्होनें इंजीनियरिंग के साथ ये भी सिखाया ही Success का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसके लिए आपको महनत तो करनी पड़ेगी।
टुरेट सिंड्रोम का शिकार हुई नैना ने सिखाया कि अगर आपके अंदर कुछ करने का जज़्बा हो तो आपको कोई नहीं रोक सकता।
बहार से तो सख्त थे लेकिन दिल के नरम भी थे। उन्होनें डिसिप्लिन फॉलो करना सिखाया ताकि हम अच्छी ग्रेड ला सकें और जेवण में कभी असफल न हो।