एक बार सोच के देखिए कि आप किसी कार्यक्रम के लिए अच्छी तरह से तैयार हों और पसीने में बहकर आपका मेकअप खराब हो जाए। इससे आपका पूरा लुक भी बिगड़ सकता है।

सर्दियों में तो हैवी मेकअप चल जाता है, लेकिन गर्मी के मौसम में मेकअप करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। गर्मियों में अगर सही तरह से मेकअप न किया जाए तो पसीना आपके लुक को खराब कर सकता है। ऐसे में आपको बताने जा रहे है मेकअप करने के ट्रिक।

गर्मियों में मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा तो तैयार करें। इसके लिए एक दम ठंडे पानी से चेहरे को धोएं। इससे लंबे समय तक पसीना नहीं आएगा और आपका लुक परफेक्ट दिखेगा। चाहें तो मेकअप से पहले आइस क्यूब मसाज करें। ये भी चेहरे पर पसीना आने से रोकता है।

इस मौसम में बिना बेस के मेकअप न करें। कोशिश करें कि गर्मियों में ज्यादा हैवी फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह आप बीबी क्रीम, सीसी क्रीम या वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको फ्लोलेस कवरेज देने का काम भी करता है।

आपके चेहरे के जिन-जिन हिस्सों में पसीना काफी आता है, उनपर पाउडर जरूर लगाएं। पाउडर चेहरे से अतिरिक्त तेल को सोखने का काम भी करता है। इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा शाइन नहीं करेगा, और मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।

ध्यान रखें कि गर्मी के मौसम में जिस भी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, वो वॉटरप्रूफ हो। वॉटरप्रूफ मेकअप पसीने में बहता नहीं है। ऐसे में वॉटरप्रूफ मेकअप इस्तेमाल करने के बाद इसे सेटिंग स्प्रे से सेट जरूर करें। ताकि आपका लुक खूबसूरत दिखे।

इस मौसम में अपने साथ ब्लॉटिंग पेपर जरूर रखें। इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं, जब त्वचा पर पसीना आने लगे। हल्का सा भी पसीना आने के बाद ब्लॉटिंग पेपर से इसे साफ कर लें। ध्यान रखें कि इसे आपको त्वचा पर रगड़ना नहीं है, बल्कि बस हल्का-हल्का टच करना है। ऐसा करने से पसीना सूख जाएगा।

इन तरीकों को अपनाकर आप भी कर सकते है मेकअप, जिससे आप खूबसूरत नजर आएंगी और पसीने से मेकअप भी नहीं खराब होगा।