भारतीय खानपान में कुछ खास मसालों का इस्तेमाल लगभग रोजाना ही होता है जिस वजह से लोग उन्हें ज्यादा मात्रा में खरीद लेते हैं लेकिन सही तरीके से स्टोर न करने के चलते उनमें कुछ ही हफ्तों में कीड़े लग जाते हैं और उनका स्वाद भी बदलने लगता है। मसालों को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए जान लें उन्हें स्टोर करने का सही तरीका।
मसालों को प्लास्टिक के कंटेनर में रखने के बजाय कांच या स्टील के जार में स्टोर करना बेस्ट होता है। इससे मसालों में हवा नहीं लगती, जिससे मसालों को खराब होने से बचाया जा सकता है।
जरा सी भी नमी मसालों को खराब कर सकती है। इन्हें निकालने के लिए न गीले हाथों का इस्तेमाल करें और न गीले चम्मच का। लंबे समय तक मसालों को फ्रेश रखने के लिए उनके बीच में थोड़ा सा नमक डाल दें।
नमी के चलते मसालों में बहुत जल्द गांठें और कीड़े पड़ जाते हैं। इससे बचाने के लिए मसालों को थोड़े-थोड़े समय बाद सूती कपड़े से ढककर धूप दिखाते रहना जरूरी है। ध्यान दें मसालों को कभी भी डायरेक्ट धूप में न रखें। इससे उनके स्वाद में फर्क आ जाता है।
नमक को नमी से बचाने के लिए एक कपड़े में लौंग की एक- दो कलियां बांधकर उसमें डाल दें। लौंग नमी को सोखने का काम करती है।
फ्रिज में मसाले जल्दी खराब नहीं होते, तो आप मसालों को फ्रिज में भी स्टोर कर सकते हैं, लेकिन फ्रिज में भी मसालों को एयर टाइट कंटेनर में ही रखना है।
मसालों की एक ही बार में पीसकर रखने के बजाय साबुत मसाले स्टोर करना ज्यादा अच्छा ऑप्शन होता है। जब भी जरूरत पड़े मसालों को थोड़ा- थोड़ा करके पीसते रहें।
बारिश के मौसम में एक साथ बहुत ज्यादा मसाले पीसकर न रखें।