किसी भी नई जगह पर जाने पर उस जगह को अच्छी तरह से स्कैन करें। होटल रूम में कई बार बल्ब के पास, किसी वेंट, स्मोक डिटेक्टर, एसी, वॉल डेकोर, इलेक्ट्रिकल आउटलेट जैसी जगहों पर स्पाई कैमरा मौजूद हो सकता है।
कमरे की पूरी लाइट्स ऑफ करके अपने स्मार्टफोन के फ्लैश को ऑन करके सर्च करते हैं तो ऐसे हिडन कैमरा आसानी से मिल सकते हैं. बता दें कि इन कैमरों में ग्रीन या रेड लाइट रिफ्लेक्ट होती है। इसीलिए फ्लैश लाइट पड़ने पर इन कैमरों को खोजना आसान हो जाता है।
इसके अलावा कई स्पाई कैमरे WiFi की मदद से कनेक्ट होते हैं जिन्हें आप वाईफाई ऑन करके भी खोज सकते हैं। हालांकि कई स्पाई कैमरों मे लोकल स्टोरेज होती है जो वाईफाई से नहीं मिलते हैं।
इसके साथ ही प्ले स्टोर पर कई सारे ऐप्स भी मौजूद हैं जिनकी मदद से आप स्पाई कैमरों को खोज सकते हैं। इन्हें आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा स्पाई कैमरा (Hidden Cameras) की मौजूदगी से आपके स्मार्टफोन में कॉल के दौरान कनेक्टिविटी खराबी आ सकती है जिसे आप ध्यान दें तो इन कैमरों का पता लगा सकते हैं।