फोन से कम आ रही है आवाज, परेशान न हो, बस इन सेटिंग्स को कर दें चेंज

अगर आपके फोन में आवाज़ कम आती है, और आप इससे परेशान है तो आज हम आपके लिए लाये है एक मस्त सा टेक हैक। 

आवाज अच्छे से सुनने के लिए कई लोग लिए ईयरफोन या फिर बड्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं होता। 

जिसकी वजह से मजबूर होकर आप या तो थर्ड पार्टी ऐप का भी यूज करते हैं या फिर आपको लगता है कि फोन में कुछ खराबी की वजह से ऐसा हो रहा है जिसको सही करवाने में आप काफी खर्चा कर देते हैं।

ऐसी सिचुएशन में आपको अपने फ़ोन की बस कुछ सेटिंग्स को चेंज करना है। 

उसके बाद आपके फोन की आवाज एकदम सही हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि फोन की धीमी आवाज को तेज कैसे कर सकते हैं।

सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर Sounds and Vibration ऑप्शन को ओपेन करें। इसके बाद सेक्शन में सबसे नीचे  Ear- Customized Sound effects ऑप्शन को क्लिक करके ओपेन करें।

अगर फोन का इस्तेमाल कोई बुजुर्ग करते है तो उनके लिए Above 60 Years वाले ऑप्शन सेलेक्ट करें। 

अगर फोन का इस्तेमाल कोई बुजुर्ग करते है तो उनके लिए Above 60 Years वाले ऑप्शन सेलेक्ट करें।