सिड-कियारा ने फैंस को दी गुड न्यूज
बॉलीवु़ड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शादी के दो साल बाद फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है.
कियारा और सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर बच्चे के मोजे शेयर किया है.
मोजे शेयर करने के साथ ही कियारा और सिड ने लिखा है, 'द ग्रेटेस्ट गिफ्ट ऑवर लाइफ इज कमिंगसून'.
इसके बाद से फैंस सिड-कियारा को सोशल मीडिया पर बधाईयां दे रहे है.
सिड और कियारा 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधंन में बंधे थे.
फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी जल्द पैरेंट्स बनने वाले कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.