शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्होंने अपने 30 साल के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
शाहरुख खान की न केवल उनके जबरदस्त टैलेंट और एक्टिंग के लिए, बल्कि उनकी विनम्रता के लिए भी खूब तारीफ की जाती हैं.
बॉलीवुड के किंग खान की देश ही नहीं विदेशों में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. एक्टर अपने स्टारडम के बावजूद हमेशा जमीन से जुड़े रहे हैं.
‘दिल से’ के सेट पर बिताए समय को याद करते हुए, धूलिया ने बताया कि लद्दाख में शूटिंग के दौरान, कोई वैनिटी वैन नहीं थी इसलिए शाहरुख लंच ब्रेक के दौरान बस के फर्श पर सोते थे.
तिग्मांशु ने कहा, “शाहरुख बहुत विनम्र व्यक्ति हैं. मैं आपको बता भी नहीं सकता. मैं दिल से के दौरान भी देख सकता था और वह उस समय पहले से ही एक बड़े स्टार थे. शाहरुख ने अपने जमीनी स्वभाव के चलते कभी भी किसी स्पेशल ट्रीटमेंट या प्राइवेसी की मांग नहीं की.
धूलिया ने शाहरुख के साथ उनकी होम प्रोडक्शन जीरो में काम करने के एक्सपीरिंयस को भी शेयर किया. फिलम में उन्होंने अभिनेता के पिता की भूमिका निभाई थी. उन्होंने सेट पर शाहरुख के सम्मानजनक व्यवहार पर बात की.
तिग्मांशु ने कहा, “शाहरुख़ हर किसी का बहुत सम्मान करते थे. वह सबके लिए कुर्सियाँ चुनते थे. वे सबसे पूछते थे कि क्या उन्होंने लंच किया. ये संस्कार हैं उनके.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिलहाल किंग की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में कथित तौर पर उनकी बेटी सुहाना खान और मुंज्या स्टार अभय वर्मा भी नजर आएंगे.