संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर. केंद्रीय कैबिनेट ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

संजय मल्होत्रा 1990 के IAS बैच के अधिकारी हैं, जो अभी तक राजस्व सचिव थे.

संजय मल्होत्रा की नियुक्ति 3 साल के लिए होगी. मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल कल खत्म हो रहा है.

33 साल के अपने करियर में उन्होंने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट नेतृत्व और अनुभव दिखाया है.

वर्तमान में वे वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वे वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव के पद पर थे.

संजय मल्होत्रा को राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर वित्त और टैक्स का गहरा अनुभव है.

संजय मल्होत्रा को फाइनेंस के मामलों में सुधारवादी और मजबूत काम करने वाले अफसरों में गिना जाता है.