साउथ स्टार सूर्या की एक्शन-फैंटेसी फिल्म 'कंगुवा' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म पहले 10 अक्तूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.

'कंगुवा' की रिलीज डेट आगे बढ़ाकर मेकर्स ने अब 14 नवंबर 2024 कर दी है. 'कंगुवा' के मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस करते हुए एक पोस्ट किया है. इसमें लिखा है- 'गौरव और महिमा की लड़ाई.

शिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कंगुवा' का सामना अब सुपरस्टार रजनीकांत की 'वेट्टैयन' के साथ नहीं होगा, बल्कि अब विक्रांत मैसी की फिल्म के साथ टकराएगी.

दरअसल विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' भी 14 नवंबर को ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

'कंगुवा' को 350 करोड़ रुपए के बजट से बनाया गया है. ये एक पीरियड ड्रामा है, जिसकी शूटिंग दुनिया भर के सात अलग-अलग देशों में की गई है.

सूर्या फिल्म में बतौर लीड रोल में दिखाई देंगे. वहीं बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी फिल्म का हिस्सा हैं.

इसके अलावा जगपति बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज और केएस रविकुमार भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हैं.