रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा कपूर के साथ अक्सर मीडिया में स्पॉट होते रहते हैं।
यही नहीं, रणबीर अपनी बेटी के भी काफी क्लोज हैं।
अब हाल ही में, एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि रणबीर राहा के कपड़ों का खास ख्याल रखते हैं।
आलिया ने कहा कि जब भी कहीं बाहर जाना होता है तो रणबीर राहा के लिए पूरी अलमारी छान मार देते हैं।
अभिनेत्री ने यह भी बताया कि रणबीर ही यह तय करते हैं कि राहा का फैशन क्या होगा
आलिया ने बताया कि रणबीर कहते हैं की राहा का फैशन उनसे मैच करता हुआ चाहिए।
आलिया ने कहा कि यह सब देखकर कभी-कभी वह हैरान रह जाती हैं।
राहा अक्सर अपने पापा रणबीर कपूर के साथ स्पॉट की जाती है और उनकी क्यूट स्माईल पर आप अपना दिल हार बैठेंगे।