अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में विराजमान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियां जोरों पर हैं।
11 जनवरी से शुरू होने जा रहें पाटोत्सव को भव्य बनाने को लेकर मंदिर ट्रस्ट व जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जोकि 13 जनवरी तक चलेगा।
रामललला को प्रतिष्ठा द्वाद्शी के प्रथम दिन पीतांबरी पहनाई जाएगी, जो दिल्ली में तैयार की जा रही है।
इसकी बुनाई व कढ़ाई सोने और चांदी के तारों से कि जा रही है। रामलला की पोशाक आज यानि 10 जनवरी को अयोध्या पहुंच गई है, जिसे 11 जनवरी को रामलला धारण करेंगे।
11 जनवरी से रामलला का अभिषेक करने के साथ ही कार्यक्रम की शुरूआत हो जाएगी। रामलला का अभिषेक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
अभिषेक पूजन के बाद 12:20 बजे रामलला की महाआरती होगी। वहीं श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार इस कार्यक्रम में 110 VIP भी शामिल होंगे।
अंगद टीला स्थल पर एक जर्मन हैंगर टेंट भी लगाया गया है, जिसमें 5,000 लोगों के बैठने की सुविधा होगी।