हम यहां एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जो 2009 से फिल्मों में एक्टिव हैं. उन्होंने अपने 13 साल के करियर में बड़े से बड़े सितारों के साथ अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है.
अरुण विजय, महेश बाबू, राम पोथिनेनी और अल्लू अर्जुन से लेकर अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा तक कई बड़े सितारों संग फिल्में की और अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह भी बनाई.
रकुल को बॉक्स-ऑफिस पर काफी निराशा झेलनी पड़ी है. वहीं प्रोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी से शादी के बाद उनके करियर में और गिरावट आ गई.
रकुल ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म गिल्ली (2009) से की थी. उन्होंने तेलुगु और तमिल सिनेमा में अभिनय किया और केराटम (2011), थडैयारा थाक्का (2012) और वेंकटाद्रि एक्सप्रेस सहित कई फिल्मों में अपने शानदार परफॉर्मेंस से जनता को इम्प्रेस किया.
तमिल और तेलुगु सिनेमा के बाद रकुल ने बॉलीवुड में भी सफल डेब्यू किया. रकुल ने यारियां (2014) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अजय देवगन की हिट कॉमेडी दे दे प्यार दे में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था.
पिछले कुछ सालों से रकुल का करियर पटरी से उतरा हुआ है. वे कई फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
साल 2024 में रकुल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और पूजा एंटरटेनमेंट के जैकी भगनानी से शादी कर ली. शादी के बाद एक्ट्रेस की कई फिल्में रिलीज हुईं जो फ्लॉप रही हैं.
रकुल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही इंडियन 3 और दे दे प्यार दे 2 में नजर आएंगी.