लिविंग रूम को रॉयल ब्लू रंग से पेंट किया गया है। सफेद रंग का आरामदायक सोफा और खूबसूरत पेटिंग्स लिविंग रूम की सुंदरता को बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही कमरे में आकर्षक झूमर को भी सजाया गया है।
गोल वुडन स्टेर्स राजकुमार राव के घर को किसी महल जैसा लुक देते हैं। सीढ़ियों के पास ही बड़ा सा झूमर सजा है। अक्सर अभिनेता और उनकी पत्नी सीढ़ियों के पास तस्वीरें क्लिक कराते रहते हैं।
राजकुमार राव के घर का सबसे खूबसूरत और सबका ध्यान खींचने वाली जगह है, ये वॉल जो सीढ़ियों के सामने बनी है। इसपर सुंदर और अद्बभुत पेटिंग्स सजाई गई हैं।
राजकुमार राव के इस आलीशान घर में मंदिर के लिए भी स्पेस दिया गया है। राजकुमार राव के घर में बने इस मंदिर की खूबसूरती बैकग्राउंड दीवार और आकर्षक लाइट्स बढ़ाती हैं।