भारत की स्टार शटलर और ओलंपिक्स मेडल विनर पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं.

सिंधु ने राजस्थान के उदयपुर में बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई से शादी रचाई है.

पीवी के शादी शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इस शादी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी शिरकत की.

ओलंपिक पदक विजेता और भारत की चैंपियन शटलर पीवी सिंधु 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गई थी.

शादी के इस फंक्शन को काफी प्राइवेट रखा गया था. इसमें परिवार के सदस्यों और मित्रों सहित देश भर से लगभग 150 चुनिंदा अतिथि उपस्थित थे.

वेंकट साई पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के CEO हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दत्ता ने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में अपना BBA पूरा किया था.

पीवी के हसबैंड के पास बेंगलुरु से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की. उनके पास लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज में डिप्लोमा भी है.