जब त्वचा के कुछ हिस्सों में नॉर्मल से ज्यादा कालापन बनने लगे तो समझ जाए कि मेलेनिन की कमी हो गई है. जिसके कारण त्वचा पर काले धब्बे पड़ने लगते हैं.
इसे हाइपरपिग्मेंटेशन भी कहा जाता है. शरीर में जब मेलेनिन की कमी होने लगती है तो त्वचा पर काले धब्बे और बाल सफेद होने लगते हैं.
मेलेनिन की कमी किसी भी उम्र में हो सकती है. लेकिन त्वचा पर काले धब्बे अक्सर बढ़ती उम्र के साथ होते ही हैं.
लाल प्याज को सुखाकर उसका पाउडर बनाकर चेहरे के आस पास लगाना चाहिए. इस लगाने के बाद मुंह धो लें, इससे पिगमेंटेशन की परेशानी दूर रहती है.
एलोवेरा चेहरे के लिए काफी अच्छा माना जाता है लेकिन जो लोग जो पिगमेंटेशन से परेशान है उन्हें तो ख़ास तौर पर लगाना चाहिए. क्योंकि इससे चेहरे से काले धब्बें भी निकल जाते हैं.
स्किन पिगमेंटेशन को कम करने में बेसन, हल्दी और दूध भी काफी असरदार रहता है. इनमें कई ऐसे तत्त्व होता है जो पिगमेंटेशन को जल्दी से कम करते हैं।
चेहरे पर बहुत ज्यादा पिगमेंटेशन हो जाने पर सबसे सरल और आसान उपाय होता है दूध. रुई को दूध में डूबाकर धब्बों पर लगा लें इससे पिगमेंटेशन की परेशानी दूर रहेगी.