अगर हमें किसी भी चीज की जानकारी चाहती है तो हम फटाफट ऑनलाइन इनसाक्लोपीडिया यानि विकिपीडिया खोलते हैं।

ऐसे में आने वाले दिनों में हो सकता है विकिपीडिया के लिए भी आपको पैसे खर्च करने हो।

दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की इस पर नजर टेढ़ी हो गई है। इस वजह से विकिपीडिया के लिए लोगों को पैसे देने पड़ेगे।

एलन मस्क ने विकिपीडिया की एक अरब डॉलर की बोली लगा दी है. इसके बदले विकिपीडया का नाम कम से कम सालभर के लिए डिकिपीडिया रखने की शर्त रख दी है।

विकिपीडिया ने एलन मस्क के ऑफऱ को फिलहाल ठुकरा दिया है. लेकिन जानकार बताते हैं कि एलन मस्क जिस चीज को चाह लेते हैं, उसे अपना बना ही लेते हैं.

ट्विटर ने भी शुरुआत में एलन मस्क की ऑफर ठुकरा दिया था, लेकिन काफी हीलाहवाली के बाद आखिरकार ट्विटर के प्रमोटर्स को एलन मस्क के आगे झुकना ही पड़ा था.

एलन मस्क ने यह ऑफर अक्टूबर 2023 में ही विकिपिडिया का संचालन करने वाली कंपनी को दिया था, लेकिन अभी उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि वे अपने ऑफर पर अभी तक कायम हैं.