नूडल्स बच्चों से लेकर बड़ों तक की पहली पसंद है। इसे देश में ही नहीं विदेश तक में पसंद किया जाता है।
साउथ कोरिया में बनने वाले नूडल्स पर बैन लगा दिया गया है और जो लोग नूडल्स खाते है उनको WARNING भी दी गई है।
ऐसे में ये बड़ा सवाल उठता है कि ऐसा क्या था इस नूडल्स में जो इस पर सरकार ने बैन लगा दिया।
साउथ कोरिया में बनने वाले नूडल्स पर डेनमार्क की फूड अथॉरिटी ने बैन लगाया है और इसकी वजह ये है कि इसमें कैप्साइसिन मिला है।
कैप्साइसिन ऐसा कंपाउड है जो नूडल्स को तीखा बनाते है। इसके खाने से ये शरीर में जहर के रुप में काम करने लगता और आप की जान भी जा सकती है।
इन तीन पैकेट पर लगा बैन जिसमें, बुलडैक 3x स्पाइसी एंड हॉट चिकन, स्पाइसी एंड हॉट चिकन, और हॉट चिकन- K
साथ ही अगर किसी ने नूडल्स खरीद लिया है तो उसे तुरंत स्टोर पर लौटाने की सलाह दी गई है।
बच्चों में नूडल्स में सेवन करने के बाद अगर तीव्र लक्षण दिखाई दें तो वे पॉइजन लाइन को कॉल करें।