अगर आप भी इस चिप-चिप वाली से राहत चाहते हैं और किसी ठंडी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं। तो आज जानिये भारत की ये 6 जगह जहां गर्मी में भी ठण्ड रहती है।
जुलाई के महीने में उत्तराखंड स्थित फूलों की घाटी देखने लायक होती है। इस महीने यहां का तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। पूरी घाटी फूलों और हरियाली से भरी रहती है।