पिछले दिनों भारत और मालदीव के बीच तनाव बढ़ने के बाद अब पड़ोसी मुल्क की तरफ से दोस्ती का हाथ बढ़ाया जा रहा है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद मालदीव जाने वाले भारतीय टूरिस्ट की संख्या में बड़ी गिरावट आई थी।
विदेशी टूरिस्ट से होने वाली कमाई पर टिकी मालदीव की इकोनॉमी को इससे झटका लगा था। अब मालदीव, भारत की RuPay सर्विस को शुरू करने का प्लान किया जा रहा है।
मालदीव के इस कदम को पिछले दिनों बढ़े तनाव को कम करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।
मालदीव के एक कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा कि इससे 'मालदीव की मुद्रा रुफिया (Rufiyaa) को मजबूती मिलेगी।' मालदीव की तरफ से यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है जब भारत के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हैं।
मालदीव के मंत्री ने कहा कि अमेरिकी डॉलर की समस्या को सुलझाना और मालदीव की मुद्रा रुफिया (MVR) को मजबूत बनाना सरकार के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हालांकि कार्ड लॉन्च करने की तारीख के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई।
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का रुपे कार्ड भारत में ग्लोबल कार्ड पेमेंट नेटवर्क में शामिल पहला कार्ड है। इसे भारत में एटीएम, समान की खरीद-बिक्री में भुगतान करने और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पूरी तरह से स्वीकृति प्राप्त है।
आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री मोहम्मद सईद ने भारत की रुपे सर्विस शुरू किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत और चीन द्विपक्षीय व्यापार में स्थानीय मुद्रा का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं।
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह की अगस्त 2022 में भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान, एक संयुक्त बयान में मालदीव में रुपे कार्ड शुरू करने के फैसले का स्वागत किया था। साथ ही द्विपक्षीय यात्रा, पर्यटन और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए इन उपायों पर चर्चा करने पर सहमति जताई गई थी।