बुमराह भारत के लिए और शाहीन पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं. अक्सर शाहीन की भारतीय स्टार जसप्रीत बुमराह से तुलना की जाती है.
बुमराह टीम इंडिया के A+ ग्रेड के क्रिकेटर हैं, जिसके लिए उन्हें बीसीसीआई से सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा बुमराह आईपीएल और विज्ञापन के जरिए मोटी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 में बुमराह की कुल नेटवर्थ करीब 55 करोड़ रुपये है.
शाहीन पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा दुनियाभर में होने वाली तमाम टी20 लीग्स में भी हिस्सा लेते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 में शाहीन की नेटवर्थ करीब 58 करोड़ भारतीय रुपये है.
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वहीं शाहीन अफरीदी ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. दोनों ही गेंदबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं.