बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. उन्हें फैंस सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं.
उनके बर्थडे का खास विश सनी के भईया-भाभी की तरफ से आ चुका है।
भाभी कैटरीना कैफ और भईया विक्की कौशल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक जैसी तस्वीर शेयर करते हुए सनी को बर्थडे विश किया है.
सनी कौशल अपनी फैमिली में फिलहाल सबसे छोटे हैं. कैटरीना कैफ उनके साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती है और उन्हें बेस्ट बताया है.
विक्की ने छोटे भाई को दो अलग-अलग नाम भी दिए और साथ में बर्थडे विश किया.
विक्की कौशल ने लिखा, 'उस इंसान को हैप्पी बर्थडे जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, द मोस्ट जेन कौशल. द मोस्ट फन कौशल. लव यू मेरे भाई, हमेशा चमकते रहो, मुस्कुराते रहो.'
कैटरीना कैफ ने लिखा, 'बेस्ट देवर और पैनकेक पार्टनर को हैप्पी बर्थडे. आने वाला साल तुम्हारी लाइफ में खुशियां और शांति लाएं.'