'वो सिल्वर स्पून लेकर पैदा हुई थी या हुआ था, उसे कभी संघर्ष नहीं करना पड़ा।' यह एक ऐसी स्टेटमेंट है जो हर स्टार किड के लिए कही जाती है।
करीना ने तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और उन्होंने बीटाउन पर राज किया है। हालांकि करीना कपूर खान ने एक बार कहा था कि सुपस्टार्स फैमिली से होने के बावजूद, वह और उनकी बहन करिश्मा कपूर की परवरिश लग्जरी में नहीं हुई।
एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी और बहन करिश्मा की परवरिश उनकी सिंगल मां बबीता कपूर ने की थी और वे आम लोगों की तरह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करते थे, उन्होंने कहा था कि एक समय उनकी फैमिली ड्राइवर का खर्चा भी नहीं उठा सकता था।
करीना कपूर से पूछा गया था कि क्या अपने कजिन ब्रदर रणबीर कपूर की तरह वह भी मानती हैं कि उनका जन्म प्रिव्लेज फैमिली में हुआ है। इसके जवाब में करीना ने कहा था, "हम लग्जरी में नहीं पले-बढ़े, जैसा कि लोग कपूर खानदान के बारे में सोचते हैं।
करिश्मा ने बताया कि मेरी मां (बबीता) और बहन (करिश्मा) ने मुझे बेहतर जिंदगी देने के लिए वास्तव में संघर्ष किया। खासकर मेरी मां, क्योंकि वह सिंगल पेरेंट थीं। हमारे लिए सब कुछ बहुत लिमिटेड था।
करीना ने आगे कहा था, "लोलो (करिश्मा कपूर) लोकल ट्रेनों में कॉलेज जाती थी, लेकिन मैं उससे बच गई क्योंकि मैं यहां कॉलेज नहीं गई थी, लेकिन मैंने बाकी लोगों की तरह स्कूल बस ली। हमारे पास एक कार थी और ड्राइवर का खर्चा उठाने के लिए पैसे नहीं थे।
हमारी माँ ने हमें इस तरह पाला है कि हम आज हमारे पास मौजूद हर चीज़ को महत्व देते हैं। हमने जो बुरे दिन देखे हैं, उन्होंने हमें एक ही समय में बहुत मजबूत और नाजुक बना दिया है, और अनुभवों ने मुझे एक बहुत ही इंटेंस इंसान बना दिया है।
आज करीना नवाब पटोदी खानदान की बहू हैं और सैफ अली खान की पत्नी हैं। कपल दो बच्चों के पैरेंट्स हैं। करीना आज लग्जरी से भरी लाइफ जीती हैं। वे आलीशान घर में रहते हैं और विदेशों में वेकेशन एंजॉय करती हैं उनके पास हर सुख-सुविधा मौजूद है औऱ वो 485 करोड़ की मालकिन हैं।