करीना कपूर इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. उन्होंने साल 2000 में जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था

इन दिनों एक्ट्रेस मर्डर-मिस्ट्री फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आ रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

करीना कपूर ने भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फीचर फिल्मों में से एक फिल्म साइन की है. उनको कई फिल्मों के लगातार ऑफर मिल रहे थे. अब एक्ट्रेस ने एक फिल्म को साइन कर लिया है.

करीना कपूर की ये फिल्म आने वाले 2 सालों में भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और सबसे रोमांचक फीचर फिल्म हो सकती है. इस फिल्म में करीना का एक ऐसा रोल देखने के लिए मिलेगा जो उन्होंने कभी नहीं किया.

करीना कपूर वैसे तो कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने पहले अच्छी तरह सोचती हैं, लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर के नजरिए की वजह से करीना ने तुरंत इसके लिए हामी भर दी है.

करीना कपूर फिल्म के सेट पर आने के लिए एक्साइटेड हैं. करीना के अलावा कई दूसरी इंडस्ट्री के स्टार्स भी फिल्म में दिखाई दे सकते हैं.

एक्ट्रेस अगले साल यानी 2025 से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का टाइटल को लेकर अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है.