करीना कपूर खान रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए दुबई गई हुई हैं. यहां वे अपने स्टाइलिश लुक्स से फैंस का दिल जीत रही हैं.
फेस्टिवल के पहले दिन वे पर्पल ऑफ शोल्डर गाउन में दिखी थी. वहीं अब दूसरे दिन से उनका लुक सामने आ गया है.
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सेकेंड डे इवेंटके लिए करीना ने व्हाइट ड्रेस चुनी. इस आउटफिट में वे बेहद सिंपल और प्यारी दिख रही थीं.
करीना कपूर ने इवेंट के लिए क्रिस्टीना फिडेल्स्काया का एंटीक व्हाइट पाउडर ग्रे शिफॉन गाउन पहना था.
स्ट्रैपलेस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने हाफ ब्लेजर पेयर किया था जो उन्हें काफी क्लासी बना रहा था.
करीना कपूर की इस ड्रेस की कीमत क्रिस्टीना फिडेल्स्काया की वेबसाइट पर 5.888,37 यूरो है.
अपने इस आउटफिट के साथ करीना ने नो जूलरी लुक चुना. स्मोकी आईज के साथ बेबो ने अपने लुक को फाइनल टच दिया.