दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत इंडस्ट्री में पहचान बना ली है।

एक्ट्रेस ने अपने अब तक के करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं और अपनी काबिलियत का लोहा भी मनवाया है।

इन सबके बीच जाह्नवी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस शिखर पहाड़ियो को डेट कर रही हैं।

बॉयफ्रेंड के नाम का नेकलेस पहनने से लेकर शादियों में एक साथ शामिल होने तक, जाह्नवी और शिखर एक दूसरे के लिए प्यार को जाहिर करने से भी नहीं कतराते है। 

जाह्नवी ने शादी के सवाल पर कहा, ''मैं अभी अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं, न तो मेरे पास और न ही उसके पास अभी मल्टीप्लीकेशन के लिए टाइम है।

जाह्नवी ने हिंट दिया कि उन्हें केवल एक बार दिल टूटने का एक्सपीरियंस हुआ था। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह केवल एक बार दिल टूटने से गुजर चुकी है।

जाह्नवी ने कहा सौभाग्य से, वही शख्स वापस लौटा और उनके दिल को ठीक करने में मदद की। जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने करियर को लेकर काफी एक्टिव रह रही हैं।

मिस्टर एंड मिसेज माही में उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई है। फिल्म में उन्होंने राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अब वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘उलझन’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं।