देशभर में कई लोगों को ऐसा लगता है कि प्रयागराज जाने के लिए फ्री ट्रेन कि सुविधा सरकार द्वारा की गयी है। और ऐसे में वो टिकट के ही ट्रेन में सवार हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का विशाल मेला लगा है, पिछले कई दिनों से यहां करोड़ों कि तादात में श्रद्धालु रोज डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे में सराकरी आंकड़ों की मानें तो अब तक 54 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
संगम तट तक पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन पर इतनी ज्यादा भीड़ है कि जिन लोगों ने टिकट खरीदी है उन्हें भी सीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में ट्रेन में बिना टिकट लोगों के घुसने की खबरें भी सामनें आ रही है।
अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया जहां जब टीसी ने कुछ महिलाओं से पूछा कि आप बिना टिकट ट्रेन में कैसे यात्रा कर रही हैं, तो इस पर वो जवाब देती है कि पीएम मोदी ने हमें ऐसा करने के लिए कहा था।
इसका मतलब ये है कि देश में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ये भ्रम है कि सरकार ने प्रयागराज के लिए फ्री ट्रेन की सुविधा कर रखी है। लेकिन आपको बता दें कि रेलवे ने ऐसी कोई सुविधा नहीं की है जहां आप बिना टिकट के प्रायदराज जा सके।
रेलवे की तरफ से जो स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, उनमें वही लोग यात्रा कर पाएंगे जिनके पास टिकट है। इन ट्रेनों को ज्यादा से ज्यादा यात्रियों के सफर के लिए चलाया जा रहा है, यानी ट्रेन से प्रयागराज पहुंचने के लिए टिकट तो हर हाल में आपको लेना ही पड़ेगा।
इसलिए अगर आप प्रयागराज जा रहे है और आपके पास टिकट होते हुए भी आपकी सीट पर कोई दूसरा व्यक्ति बैठ जाए, तो आप इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों या फिर टीटीई को दे सकता हैं। और ध्यान रखें किजिस सीट पर रिजर्वेशन है, वो ही सीट आपकी कहलाएगी।