आजकल कई सारे ऑनलाइन डेटिंग एप है। जिसमें जरिए आप किसी भी अनजान शख्स को अप्रोच कर सकते हैं, बात कर सकते हैं। बाद में डेट के लिए भी जा सकते हैं।
ऑनलाइन डेटिंग यानी सोशल मीडिया पर किसी की फोटो देखी या कोई एप के जरिए किसी अनजान शख्स से बात करके एक-दूसरे को डेट के जरिए मिले।
किन क्या ये सेफ है? इसमें कितना रिस्क है? आजकल ऑनलाइन डेटिंग के दौरान कुछ चीजों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि इसमें लोग अपनी सच्चाई छिपा लेते हैं. इसलिए आप भी किसी ऐसे डेट का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें।
अपनी पहली मुलाकात के लिए कॉफ़ी शॉप, रेस्तराँ या शॉपिंग मॉल जैसी व्यस्त, अच्छी तरह से रोशनी वाली सार्वजनिक जगह चुनें।
जब भी आप किसी ऐसे तरह की डेट पर जाए तो अपने किसी करीबी मित्र या परिवार के सदस्य को बताएं कि आप कहां जा रहे हैं, आप किससे मिल रहे हैं और आप कब वापस आने की उम्मीद करते हैं।
ऐसे डेट पर जानें से पहले आप एकदम तैयारी कर लें जैसे आपका फ़ोन पूरी तरह से चार्ज हो और किसी से संपर्क करने की आवश्यकता होने पर आसानी से आप किसी को कॉन्टैक्ट कर लें।
व्यक्ति के बारे में बेहतर समझ पाने के लिए शुरुआती मुलाकात को संक्षिप्त और अनौपचारिक रखें।
पहली मीटिंग छोटी और बिल्कुल प्रोफेशनल:
अपना घर का पता, फ़ोन नंबर या अन्य संवेदनशील जानकारी तब तक न दें जब तक आप सहज महसूस न करें और कुछ बार व्यक्तिगत रूप से न मिल लें।
अपने बारे में ज्यादा कुछ न बताएं:
अगर बातचीत के दौरान कुछ गड़बड़ या असहज महसूस हो, तो अपनी अंतरात्मा पर भरोसा करें और स्थिति से बाहर निकलने का कोई रास्ता खोजें।
अपनी सहज बुद्धि पर भरोसा करें: