आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। आम इंसान लेकर बॉलीवुड के सितारे तक योग के सहारे खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं।
चलिए आपको बताते हैं आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर किन-किन सितारों ने अपने फैंस के संग वीडियो साझा करते हुए योग के फायदों को गिनवाया है।
इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी का नाम सबसे पहले आता है। शिल्पा ने अपने फैंस के संग एक वीडियो शेयर किया है।
शिल्पा ने कहा, 'मैं जब भी योग करती हूं तब मैं खुद को कहती हूं कि मेरा मस्तिष्क मेरे नियंत्रण में है। ऐसा करके मुझे आनंद की अनुभूति मिलती है।
इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा का भी नाम शामिल हैं। मलाइका कई मौकों पर योग के फायदे को गिनवा चुकी हैं।
आज अभिनेत्री ने एक रील को साझा करते हुए योग के फायदे को अपने फैंस को बताती नजर आईं।
मलाइका योग करके 50 की उम्र में 35 की नजर आती है और फैंस आज भी उनके दीवानें है।
कंगना रणौत भी योग के जरिए खुद को फिट रखती हैं। आज अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए अपने फैंस को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देती नजर आईं।