मानसून में घर पर कई तरह के पौधे आसानी से उगाए जा सकते हैं। इस मौसम में घर के बागीचे या गमलों में लगे पौधे हरे-भरे हो जाएंगे।

बाजार की केमिकल वाली खाद के उपयोग से बचना चाहिए। बाहर से खाद खरीदने के लिए खर्च नहीं करना चाहते हैं तो घर पर ही जैविक खाद बना सकते हैं और अच्छा पौधारोपण कर सकते हैं। 

रसोई में मौजूद अलग-अलग फल और सब्जियों के छिलके से खाद बना सकते हैं। केले, संतरे और प्याज आदि के छिलकों को पानी में 7 से 8 घंटे तक डाल कर रखें।

अब छिलको और पानी को अलग अलग कर लें। पानी को किसी बोतल में स्टोर करके रख दें। हफ्ते में दो से तीन बार इस पानी को पौधों में डालें।

चाय की पत्ती की खाद फूल वाले पौधों के लिए बहुत लाभकारी होती है। आप किसी भी फूल वाले पौधे जिसमें सिर्फ पत्तियां हो, खासकर गुलाब के पौधे में चाय की पत्ती को खाद के तौर पर उपयोग कर सकते हैं।

पानी में इनो मिलाकर पौधों के लिए खास तैयार की जा सकती है। अगर पौधे में कीड़े लगे हैं तो उससे छुटकारा पाने के लिए यह बेहतरीन विकल्प है। कीड़े वाले हिस्से पर इस मिश्रण का छिड़काव करें।

एक कप सोयाबीन को रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसके पानी को फेंके नहीं बल्कि बोतल में भरकर रख लें। इस पानी का पौधे और पत्तियों पर छिड़काव करें। इससे पौधे के पत्ते हेल्दी रहेंगे।

गाय के गोबर व मूत्र प्राकृतिक खाद के रूप में उपयोग कर सकते है। ध्यान रखें कि गोबर को सीधे गमले या बगीचे में नहीं डालना है, बल्कि उसे एकत्र करके रख दें। कुछ दिन बाद सड़े हुए गोबर को खेत में डालें।