ऋतिक रोशन इस दिन करेंगे ओटीटी पर डेब्यू

ऋतिक रोशन जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। जल्द ही उनका डॉक्यूमेंट्री शो "द रोशनस" ओटीटी पर आएगा हालांकि इसकी रिलीज डेट्स अभी तक नहीं आयी है।

ये शो नेटफ्लिक्स पर आएगा। ये रौशन फॅमिली की रियल लाइफ पर बेस्ड है। पहले ये शो इस ही साल रिलीज होने वाला था।

लेकिन हाल ही में आयी ख़बरों से पता चला है कि ये शो अब दिसंबर में नहीं ऋतिक के जन्मदिन 10 जानवरो, 2025 को रिलीज़ होगा।

जनवरी का महीने ऋतिक के लाइफ काफी खास होगा क्यूंकि जनवरी में ही ऋतिक की पहली फिल्म की ये 35वीं एनिवर्सरी होगी।

ऋतिक के पिता की करण-अर्जुन भी 15 जनवरी को ही आयी थी। इस साल इस फिल्म को पूरे 30 साल हो जायेंगे।

"द रोशन्स के डायरेक्टर शाही रंजन ने साल 2023 से ही इस पर काम करना शुरू कर दिया था। इस शो में कई बड़े कलाकार होने वाले हैं।

अभी फिलहाल ऋतिक "वॉर-2" की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले है। ये फिल्म भी जनवरी 2025 में परदे पर आने वाली है।