हिना खान ने लिखा, टैगलाइन के साथ लिखा, ‘पापा मैं हर परिस्थिति को संभाल सकती हूं, लेकिन जब मैं आपको याद करती हूं, तो मैं खुद पर काबू नहीं रख पाती.
हिना के इंस्टाग्राम पर 2.02 करोड़ फॉलोअर्स हैं. वीडियो शेयर करते हुए हिना ने लिखा, ‘8 अगस्त… हैप्पी बर्थडे डैड… बस एक हग डैड, बस एक हग.’ इसके बाद हिना ने रोता हुआ चेहरा और टूटे हुए दिल वाले इमोजी शेयर किए.
हिना ने चार जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपने बाल काटती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में मां के रोने की आवाज आ रही है.