एक्ट्रेस हिना खान टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जो फिलहाल ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही हैं. वे मुश्किल वक्त में अपनी जिंदादिली से लोगों को प्रेरित कर रही हैं.

हिना खान ने लिखा, टैगलाइन के साथ लिखा, ‘पापा मैं हर परिस्थिति को संभाल सकती हूं, लेकिन जब मैं आपको याद करती हूं, तो मैं खुद पर काबू नहीं रख पाती.

हिना के इंस्टाग्राम पर 2.02 करोड़ फॉलोअर्स हैं. वीडियो शेयर करते हुए हिना ने लिखा, ‘8 अगस्त… हैप्पी बर्थडे डैड… बस एक हग डैड, बस एक हग.’ इसके बाद हिना ने रोता हुआ चेहरा और टूटे हुए दिल वाले इमोजी शेयर किए.

हिना ने चार जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपने बाल काटती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में मां के रोने की आवाज आ रही है.

एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है. अब उनके कीमोथेरेपी सेशन शुरू हो गए हैं.

हिना अपनी मां को समझाती हैं कि ये बाल ही तो हैं, कटने के बाद फिर नए आ जाएंगे. आप परेशान न हों, वरना तबीयत बिगड़ जाएगी. वह मां से न रोने का रिक्वेस्ट करती हैं.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार के लिए मशहूर हिना ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 8’, ‘बिग बॉस 11’ और ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा रही हैं. वे ‘हैक्ड’, ‘विशलिस्ट’ और ‘स्मार्टफोन’ नामक शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.