हार्दिक अब जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों वकेशन के लिए साथ में ग्रीस भी गए। ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब ग्रीस में एक ही पूलसाइड से दोनों की एक सी तस्वीरें सामने आईं।
जैस्मिन लंदन मूल की नहीं हैं बल्कि उनका जन्म एस्सेक्स में हुआ और जैस्मिन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जैस्मिन ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज (The Only Way Is Essex) का हिस्सा बनीं। साल 2010 में उन्होंने एक एक्स्ट्रा के तौर पर शुरुआत की और साल 2012 तक वह फुल टाइम कास्ट मेंबर हो गईं।