क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की लाइफ में किसी और हसीना की एंट्री हो चुकी है। हार्दिक और उनकी एक्स वाइफ ने करीब एक महीने पहले 18 जुलाई को सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर बताया था कि वे दोनों आपसी सहमति के साथ अलग हुए हैं।

नताशा ने रिश्ते में धोखा मिलने से जुड़ा एक पोस्ट लाइक किया जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे कि उनके रिश्ते में कुछ ऐसा ही हुआ है। वहीं अब ताजा जानकारी के मुताबिक, कहा जा रहा है कि हार्दिक जैस्मिन वालिया के साथ हैं।

हार्दिक अब जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों वकेशन के लिए साथ में ग्रीस भी गए। ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब ग्रीस में एक ही पूलसाइड से दोनों की एक सी तस्वीरें सामने आईं।

जैस्मीन ने हाल ही में एक नीली बिकीनी में अपनी एक स्टाइलिश तस्वीर शेयर की और इसके बाद उसी पूल किनार हार्दिक ने भी घूमते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इन दोनों झलकियों में वही पूल, वही बैकग्राउंड और खूबसूरत नजारा है।

काफी लोगों ने ये सवाल भी पूछा है कि हार्दिक पंड्या और आप वहां एकसाथ हैं क्या? ग्रीस में दोनों इंजॉय कर रहे हैं। जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री में जैस्मिन वालिया ने अपने लिए खास जगह बनाई है।

जैस्मिन लंदन मूल की नहीं हैं बल्कि उनका जन्म एस्सेक्स में हुआ और जैस्मिन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जैस्मिन ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज (The Only Way Is Essex) का हिस्सा बनीं। साल 2010 में उन्होंने एक एक्स्ट्रा के तौर पर शुरुआत की और साल 2012 तक वह फुल टाइम कास्ट मेंबर हो गईं।

जैस्मिन ने साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया जहां वो दूसरों के गानें गाकर अपना टैलेंट दिखाती थीं। उन्होंने जैक नाइट, इन्टेंस-टी और ग्रीन म्यूजिक के साथ हाथ मिलाया और फिर उन्हें साल 2017 में सबसे बड़ा ब्रेक मिला 'बॉड डिगी' से।

जैस्मिन ने पहली बार जैक नाइट के साथ परफॉर्म किया और इसके बाद उन्होंने साल 2018 में बॉलीवुड फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए 'बॉम डिगी डिगी' सॉन्ग को रीमेक किया।