बरसात का मौसम हर किसी को पसंद होता है। इसमें घूमने का भी अपना अलग मजा होता है, लेकिन कई बार इसी मौसम में त्वचा संबंधी कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। ऐसे में बारिश में स्किन को मुहांसों, फंगल संक्रमणों, ड्रायनेस से बचाना तथा उसकी चमक बनाए रखना जरूरी होता है।

ज्यादातर लोगों को ये समझ नहीं आता कि वो बारिश में अपनी त्वचा का ध्यान कैसे रखें। इसी के चलते आज का लेख उन लोगों के लिए काफी मददगार है, जो अपनी त्वचा का ध्यान सही से नहीं रख पाते। आइए आपको भी बारिश में स्कन केयर करने का सही तरीका बताते हैं।

इस मौसम में त्वचा काफी परेशान करती है। ऐसे में स्किन से नैचुरल ऑयल को हटाए बिना गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करने के लिए जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करें। इसके बाद आपकी त्वचा खिल उठेगी।

हफ्ते में दो बार अपनी त्वचा को सही से एक्सफोलिएट करें। इससे त्वचा की न सिर्फ डेड स्किन निकलेगी बल्कि साथ में इससे पोर्स भी ओपन होंगे। बारिश के मौसम में त्वचा को एक्सफोलिएट करना काफी जरूरी होता है।

त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करने के लिए टोनिंग करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको बस हर रोज टोनर का इस्तेमाल करना है। ध्यान रखें कि ये आपके स्किन टाइप का ही हो। इससे त्वचा को कई तरह का फायदा भी मिलेगा।

लोगों को लगता है कि बारिश में त्वचा को हाइड्रेट रखने की जरूरत नहीं है, जबकि ऐसा नहीं है। इस मौसम में भी त्वचा को हाइड्रेट रखना काफी जरूरी होता है। इसके लिए आप ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं जो जेल बेस्ड हो।

ये आपकी त्वचा को लाइट रखेगा और नमी भी पहुंचाएगा। त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आप शीट मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

बारिश के मौसम में होंठों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। बदलते मौसम में अक्सर होंठ काफी फटने लगते हैं, जिससे काफी दिक्कत होने लगती है।

ऐसे में इस मौसम में होंठों को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल के तेल वाला लिप बाम ही इस्तेमाल करें।