भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी, कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों में तलाक पहले से ही लास्ट स्टेज पर है।
धनश्री की वकील अदिति मोहन ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।
धनश्री की वकील ने कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में है और डिवोर्स फाइनल नहीं हुआ है।
सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही है कि धनश्री ने 60 करोड़ की एलिमनी की मांग की है, हालांकि उनके परिवार ने इससे इंकार किया है।
धनश्री की वकील मीडिया से गुजारिश करते हुए कहा है कि रिपोर्टिंग से पहले फैक्ट चेक करें, दोनों के प्राइवेसी का सम्मान करें।
ऐसे में ये साफ हो गया है कि दोनों के तलाक का प्रोसीजर अभी भी जारी है और 60 करोड़ की मांग पूरी तरह से गलत है।